About Us

About Us

अंकुश परोचा रेवर

नरवाना हल्के में किये गए सामाजिक, धार्मिक कार्यों का 15 जून 2023 तक का संक्षिप्त विवरण किया| किसान, मजदूर व व्यापारी पर जब एमएसपी के काले कानूनों की मार पड़ रही थीं, उन दिनों अंकुश परोचा दिल्ली में आईएएस की कोचिंग ले रहे थे। तब वे कोचिंग छोड़कर अपने कैरियर की परवाह किये बिना किसान आंदोलन में कूद पड़े। किसान आंदोलन में जनसेवक के रूप में उपस्थित रहकर मजदूर किसान व्यापारी की आवाज बनकर, निरंतर एक साल तक 500 रू हर रोज देकर किसान आंदोलन मे सहयोग दिया और किसान विजय दिवस मनाने के बाद किसानों व मजदूरों की सलाह पर समाज सेवा की शुरूआत की। 2. मिशन सी.ई.टी. के तहत नरवाना के 42 गांवों की लाईब्रेरियों में कम्पीटिशन पेपर की 5-5 किताबों के सेट वितरित किये और गांव-गांव जाकर बच्चों को मोटिवेट किया। परिणामस्वरूप नरवाना हल्के के सैंकड़ों बच्चों ने सी.ई.टी. पेपर पास की।3. 20 सितम्बर 2021 को हजारों मनरेगा मजदूरों के साथ मेला मंडी से लघु सचिवालय नरवाना तक पैदल प्रदर्शन का आयोजन किया और गेट पर ताला लगाकर तत्कालीन एस.डी.एम साहब को मांगे सुनने के लिए विवश किया।

About Us

Testimonials & Reviews

Contact Us

Contact Us

Get In Touch With Us

Addresses

Narwana , Haryana

Mobile

9193332000

Email